मध्यप्रदेश के रीवा ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज और पारिवारिक रिश्तों को लेकर बहस छेड़ दी है। यहां दो बच्चों की मां अपने अविवाहित प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने दोनों को तलाश कर थाने लाकर बयान दर्ज किए जिसमें दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे बालिक हैं और अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं।
निराला नगर और ढेकहा मोहल्ले की प्रेम कहानी
Woman Eloped with Lover: यह अनोखी प्रेम कहानी निराला नगर निवासी 28 वर्षीय अंकुर तिवारी और ढेकहा मोहल्ले की नम्रता द्विवेदी के बीच शुरू हुई जो दो बच्चों की मां हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ समय पहले ही एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और नज़दीकियां बढ़ती गईं। धीरे-धीरे दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।
29 मार्च को हुए थे लापता
Woman Eloped with Lover: अंकुर तिवारी 29 मार्च को अचानक घर से बिना किसी को बताए लापता हो गया जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई गई। उधर नम्रता द्विवेदी भी अचानक गायब हो गईं जिस पर उनके परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दी।
मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
Woman Eloped with Lover: पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों की लोकेशन साइबर सेल की मदद से ट्रेस की और पाया कि दोनों नंबर एक ही लोकेशन पर मूव कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को बरामद कर लिया।
थाने में दर्ज कराए बयान
Woman Eloped with Lover: पुलिस ने दोनों को थाने लाकर अलग-अलग बयान दर्ज किए। इस दौरान दोनों ने कहा कि वे बालिग हैं एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और बिना किसी दबाव के साथ रहना चाहते हैं। पुलिस ने कानूनी सलाह और अधिकारों की जानकारी देने के बाद युवक को महिला के सुपुर्द कर दिया।