CG News: शहर के गुढ़ियारी के रामनगर इलाके में गटर के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। रविवार शाम को हुई इस घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। आज लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी लोगों के साथ सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया।
इसी घटना पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। साव ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन मासूम बच्चों का गिरना और एक की मौत बेहद दुखद है। इस मामले की गहन जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाएंगे।
बता दें कि नगर निगम की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग बहुत आक्रोशित हैं। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।