पाटन,16 जुलाई 2025 । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर तहसील शाखा पाटन द्वारा आज जनपद पंचायत पाटन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों ने “मोदी की गारंटी लागू करो” सहित विभिन्न लंबित मांगों को लेकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), लवकेश ध्रुव को दोपहर 2:30 बजे सौंपा गया।
तहसील संयोजक महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की कई मांगें लम्बे समय से लंबित हैं, जिनमें देय तिथि से महंगाई भत्ता, एरियर्स का भुगतान और “मोदी की गारंटी” के तहत वादों को लागू करना शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार 22 अगस्त 2025 से पहले कोई सार्थक निर्णय नहीं लेती है, तो फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर समस्त कर्मचारीगण सामूहिक अवकाश लेकर जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में उग्र प्रदर्शन करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया। उपस्थित प्रमुखों में टिकेन्द्र वर्मा (संरक्षक), गिरधर वर्मा (कोषाध्यक्ष), वरुण कुमार साहू, कंचन माहेश्वरी, ममता साहू, प्रदीप चन्द्राकर, विक्रम ठाकुर, नीलमणी वर्मा, जितेश वर्मा, विनोद साहू, पिताम्बर निर्मल, एम.एल. वासनिक, बिहारी लाल साहू, प्रवीण शर्मा, युगल ठाकुर, राहुल साहू सहित अनेक नाम शामिल रहे।
फेडरेशन की चेतावनी के बाद सरकार पर कर्मचारियों के दबाव में इज़ाफा हो गया है। अब देखना होगा कि शासन इस ज्ञापन पर क्या कार्रवाई करता है और क्या कर्मचारियों की मांगों को समय रहते पूरा किया जाएगा।