School Closed News : 5 फरवरी को छुट्टी का ऐलान, सभी स्कूल-ऑफिस रहेंगे बंद, अधिसूचना जारी

School Closed News : 5 फरवरी को छुट्टी का ऐलान, सभी स्कूल-ऑफिस रहेंगे बंद, अधिसूचना जारी

नई दिल्ली: School Closed News दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश शहर के सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों पर लागू होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय और स्वायत्त निकायों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।’ दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

बता दें कि दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। अब कल यानी पांच फरवरी की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। चुनाव में भाजपा, आप, कांग्रेस और बसपा समेत 29 दल हिस्सा ले रहे हैं। कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 96 महिलाएं शामिल हैं। इस बार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।  दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनियां और 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।


Related Articles