Delhi New BJP Office: नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा का नया कार्यालय भवन बनकर तैयार हो चुका है। पीएम मोदी सोमवार को इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। दिल्ली बीजेपी का कार्यालय बेहद शानदार तरीके से बनाया गया है और ये बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में बिलकुल करीब है।
अब तक दिल्ली बीजेपी का ऑफिस पंत मार्ग पर चल रहा था। दिल्ली बीजेपी का नया दफ्तर 825 वर्ग मीटर प्लॉट पर बना है और कुल 30,000 वर्ग फीट निर्मित क्षेत्रफल में फैला है। इसमें पांच मंजिला इमारत और वाहन पार्किंग के लिए दो बेसमेंट की भी व्यवस्था है। कार्यालय के उद्घाटन की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
दिल्ली भाजपा वर्तमान में लुटियन्स दिल्ली स्थित पंडित पंत मार्ग पर गुरुद्वारा रकाबगंज के पास एक बंगले में स्थित मुख्यालय से कार्य कर रही है। भाजपा नेताओं ने बताया कि नए पार्टी कार्यालय में दक्षिण भारतीय वास्तुकला के तत्व समाहित हैं, जिसमें प्रवेश द्वार और अग्रभाग पर ऊंचे स्तंभ हैं। कुल 825 वर्ग मीटर के भूखंड पर फैली इस इमारत का क्षेत्रफल 30,000 वर्ग फुट है, जिसमें अग्रभाग, प्रवेश द्वार और स्तंभ शामिल हैं।
इस ऑफिस को पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है। भाजपा नेता ने बताया कि इस भवन में वाहन पार्किंग के लिए दो तलघर होंगे। भूतल पर एक कॉन्फ्रेंस रूम, स्वागत कक्ष और कैंटीन होगी, जबकि पहली मंजिल पर 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक सभागार होगा। उन्होंने आगे कहा, “नए भवन से पंत मार्ग कार्यालय में विभिन्न संगठनों और पार्टी सांसदों के लिए कार्यालयों की व्यवस्था से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा।
भाजपा की दिल्ली इकाई के विभिन्न प्रकोष्ठों और कर्मचारियों के कार्यालय दूसरी मंजिल पर होंगे, जबकि तीसरी मंजिल पर पार्टी उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों के कार्यालय होंगे। उन्होंने बताया कि सबसे ऊपरी मंजिल पर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और महासचिव (संगठन) के कार्यालय होंगे, साथ ही दिल्ली के सांसदों और प्रदेश इकाई के प्रभारियों के लिए कमरे होंगे।
दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय के पास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क सुधार और सौंदर्यीकरण का काम मई के महीने में किया था। इसकी लागत 2.23 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल और बिजली संबंधी कार्य शामिल हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई का कार्यालय लुटियंस दिल्ली में पंडित पंत मार्ग पर एक बंगले में स्थित है, जिसे अब डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय के पास ही स्थानांतरित किया जा रहा है। भाजपा की दिल्ली इकाई के नए भव्य कार्यालय का निर्माण 2023 में शुरू हुआ था।
भाजपा के बहुमंजिला कार्यालय में मौजूदा कार्यालय से ज्यादा जगह होगी, ताकि ज्यादा लोग और पार्टी पदाधिकारी बैठ सकें। इसमें बेसमेंट पार्किंग, कॉन्फ्रेंस कक्ष और बैठक कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया, “फिलहाल प्रदेश कार्यालय हमारी जरूरतों के हिसाब से बहुत छोटा है और वाहनों की पार्किंग के लिए बहुत कम जगह है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नए कार्यालय का निर्माण कराया गया है।”
नया कार्यालय बनने के बाद लोक निर्माण विभाग ने योजना के अनुसार क्षेत्र को साफ किया और सड़क की मरम्मत की। पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भाजपा की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग की हालत खराब थी। सड़क पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की गई है। नई एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं और सड़क पर मार्किंग और पेंटिंग का काम किया गया है।