Delhi CM Swearing-In Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले बहुमत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. अब तक सस्पेस बना हुआ हैं. लेकिन यह सस्पेंस कुछ हद तक ख़त्म हो गया. क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि 18 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा. हालांकि नाम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाएगी. उसका नाम तय हो गया है
सोमवार को हो सकता है नाम का ऐलान
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा कल यानी फरवरी को विधायक दल की बैठक होने वाली हैं. उम्मीद जताई जा रही है,. इसी बैठक में ना सिर्फ दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा.
कैबिनेट मंत्रियों पर भी हो सकती है चर्चा
उम्मीद जताई जा रही है कि विधायक दल की बैठक कैबिनेट मंत्रियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती हैं कि कौन सी मिनिस्ट्री किसे सौंपी जाएगी.
सूत्रों की माने तो भाजपा ने दिल्ली में सरकार गठन के लिए विधायकों के नामों की एक सूची तैयार की है, जिसमें 48 में से 15 विधायकों के नाम को प्राथमिकता दी गई है. इन 15 विधायकों में से 9 नामों को अंतिम रूप से चुना जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जाएंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा और इस बारे में निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा.
दिल्ली को 27 साल बाद मिलेगा BJP का सीएम
दिल्ली में अगर 18 फरवरी को शपथ ग्रहण होता है, तो बीजेपी को 27 साल बाद मुख्यमंत्री मिलेगा. हालांकि, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी के कई नेताओं के नाम चल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हराने वाले प्रवेश वर्मा को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा विधायकों में से ही कोई होगा या फिर पार्टी का कोई और नेता मुख्यमंत्री के रूप में सामने आएगा
दिल्ली में BJP को 42 सीटों पर मिली है जीत
बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. इस चुनाव में भाजपा ने 42 सीटों पर शानदार जीत हासिल की, तो वहीं, आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई. इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का खाता नहीं खुला. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा