चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच भारत में महिला प्रीमियर लीग 2025 सीजन (WPL 2025) का एक्शन भी पूरे जोर-शोर से चल रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अब लीग में पहले नंबर पर चल रही मुंबई इंडियंस को भी करारी शिकस्त मिली है. टूर्नामेंट के 13वें मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व चैंपियन मुंबई को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने ये मुकाबला 33 गेंद पहले ही जीत लिया.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 28 फरवरी को को खेला गया ये मुकाबला लीग की शीर्ष 2 टीमों के बीच था. दोनों टीमों के ही 6-6 पॉइंट्स थे लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण मुंबई पहले जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर थी. मगर इस मैच के बाद न सिर्फ दिल्ली ने पॉइंट्स के मामले में बढ़ल ली बल्कि अपने नेट रनरेट में भी जबरदस्त सुधार करते हुए इसे मुंबई से बेहतर करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया.
फ्लॉप रही मुंबई की बैटिंग
दिल्ली के बल्लेबाजों ने तो विस्फोटक अंदाज दिखाया लेकिन उससे पहले गेंदबाजों ने उसके लिए जीत की बुनियाद तैयार कर दी थी. जेस जोनासन (3) और मिन्नू मणि (3) की स्पिन जोड़ी ने मिलकर 7 ओवर में सिर्फ 42 रन खर्चे और 6 विकेट अपने नाम कर लिए. इस सीजन में लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहीं मुंबई की स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट इस बार 22 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना सकीं. वहीं RCB के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तेजी से 22 रन बनाए लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. इनके अलावा बाकी बल्लेबाज भी नाकाम ही रहीं.
शेफाली-लैनिंग ने उड़ाई धज्जियां
कुल मिलाकर मुंबई की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन बना सकीं. इतना छोटा स्कोर आज तक WPL के इतिहास में कोई टीम नहीं बचा सकी थी और मुंबई भी इसमें नाकाम ही रही. मगर दिल्ली ने जिस अंदाज में ये लक्ष्य हासिल किया, उसकी उम्मीद तो हरमनप्रीत कौर की पूर्व चैंपियन टीम ने भी नहीं की होगी. दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग (60 नाबाद) और शेफाली वर्मा (43) की ओपनिंग जोड़ी ने ही मैच का नतीजा तय कर दिया था. दोनों ने सिर्फ 9.5 ओवर में 85 रन की साझेदारी की. इसके बाद लैनिंग ने अपना अर्धशतक पूरा किया और जेमिमा रॉड्रिग्ज (15 नाबाद) के साथ मिलकर सिर्फ 14.3 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया.