Delhi Blast : दिल्ली धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से की बात, हालातों के बारे में लिया जायजा

Delhi Blast : दिल्ली धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से की बात, हालातों के बारे में लिया जायजा

दिल्ली में धमाके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए धमाकों के बाद स्थिति का जायजा लिया है। अमित शाह भी घटना स्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

धमाके में 10 लोगों की मौत

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर चलती कार में धमाका हुआ है। इसके बाद कई कारों में आग लग गई और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दिल्ली धमाके में 11 लोगों की मौत हुई है करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

चलती कार में धमाका हुआ

दिल्ली में हुए धमाकों को लेकर पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा का बयान भी सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर गोलचा ने कहा, ‘आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी जांच एजेंसियां, एफएसएल और एनआईए की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।’

पल-पल का जायजा ले रहे अमित शाह

इसके साथ गी गोलचा ने कहा गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमें बुलाया है। समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है। घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है।

धमाकों से हिली घर की खिड़कियां

बम धमाके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद इलाके में दहशत और अविश्वास का माहौल था। स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने बताया कि उसने अपने घर से आग की लपटें देखीं। इसके बाद वह नीचे आकर देखने लगा कि क्या हुआ है? घर पर उसे एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी। धमाका इतना तेज था कि उसकी तीव्रता से घर की खिड़कियां हिल गईं।

Read More : सीजी में सनसनीखेज वारदात, हथौड़े से पति की हत्या, सूटकेस में बंद की लाश, ऐसे खुला राज


Related Articles