यूपी के प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हिमांगी सखी पर हमला करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हिमांगी सखी उनसे सवाल करती थीं.
जानकारी के मुताबिक किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला करने के लिए आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे. हमले का वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हमला प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप में किया गया है.
महाकुंभ नगर में तनाव
इस हमले के बाद प्रयागराज के महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल, इस घटना ने किन्नर अखाड़े के भीतर गहराते विवाद को फिर से उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और हमलावरों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।