प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, माहौल तनावपूर्ण

प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, माहौल तनावपूर्ण

यूपी के प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हिमांगी सखी पर हमला करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हिमांगी सखी उनसे सवाल करती थीं.

Read More : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़ा, वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली

जानकारी के मुताबिक किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला करने के लिए आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे. हमले का वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हमला प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप में किया गया है.

Read More : फर्जी पता बताना पड़ा महंगा; फरीदाबाद में 39 लोगों के खिलाफ केस, लपेटे में 13 पुलिस वाले भी

महाकुंभ नगर में तनाव

इस हमले के बाद प्रयागराज के महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल, इस घटना ने किन्नर अखाड़े के भीतर गहराते विवाद को फिर से उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और हमलावरों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।


Related Articles