रायपुर में एक युवक की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया है। एक्सीडेंट के बाद लाश के कई टुकड़े हो गए थे। पुलिस ने युवक की पहचान की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं होने के बाद लाश को दफना दिया था। इस मामले में युवक के परिजनों के पहुंचने के बाद लाश को जेसीबी से बाहर निकलवाया गया है।
पूरा मामला थाना उरला का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जून की शाम करीब 5:30 बजे बायपास रिंग रोड पर अज्ञात वाहन एक युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। मृतक की पहचान नहीं होने और परिजन नहीं मिलने से शव को तीसरे दिन पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने दफन कर दिया था।
28 जून को मृतक के परिजन थाना पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराने आए। उन्होंने मृतक के कपड़ों और कलाई पर लगे गोदना देखकर दयानंद वर्मा (26 वर्ष) निवासी कैलाश नगर उरला के रूप में पहचान की। इसके बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लाश परिजनों को सौंप दी गई।