Chhattisgarh News: पंचधारी डैम में दो सगी बहनों की तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh News: पंचधारी डैम में दो सगी बहनों की तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले में मंगलवार को दो सगी बहनों की लाश बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, यह लाश केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में तैरती हुई मिली हैं। पुलिस ने बताया कि, दोनों मृतक नाबालिग हैं, और सगी बहनें हैं।

पंचधारी डैम में नाबालिग लड़कियों की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के अनुसार , मृतक नाबालिग लड़कियां रायगढ़ जिले के विनोबानगर इलाके की। दोनों की पहचान अंजलि और बिंदिया के रूप में हुई है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को गोताखोरों की मदद से डैम से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बहनों के बीती रात घर में कुछ बात को लेकर परिवार वालों से विवाद हो गया था। गुस्से में दोनों बहनों ने घर से फैसला किया और अंधेरे में दोनों घर छोड़कर आ गई। इसके बाद दूसरे दिन सुबह दोनों की लाश पंचधारी स्टॉप डैम में तैरती मिली। इस घटना के बाद परिवार वाले सदमे में हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेजी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल इस मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों ही जंगल से जांच की जा रही है।


Related Articles