भिलाई में दिनदहाड़े लूट, पैदल फोन से बात करते जा रहे युवक का फोन छीना, CCTV खंगाल रही पुलिस

भिलाई में दिनदहाड़े लूट, पैदल फोन से बात करते जा रहे युवक का फोन छीना, CCTV खंगाल रही पुलिस

दुर्ग जिले के भिलाई में झपटमारी की घटना सामने आई है। शनिवार (27 दिसंबर) दोपहर हाउसिंग बोर्ड में गुरुद्वारे के पास दिनदहाड़े सड़क किनारे फोन से बात कर रहे युवक का मोबाइल फोन छिन कर बाइक सवार भाग गए।

मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। बाइक पर दो युवक बैठे थे। पीछे बैठे युवक ने फोन से बात कर रहे व्यक्ति को मोबाइल छिना। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

पैदल जा रहा था, तभी हुई वारदात

पीड़ित लक्ष्मण सिंह (42 साल) ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है वह हाउसिंग बोर्ड भिलाई, गुरुद्वारा के पास रहता है और ड्रायवरी का काम करता है।

शनिवार 27 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वह गणेश मंच हाउसिंग बोर्ड से गुरुद्वारा की ओर पैदल जा रहा था। इस दौरान वह अपने मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा था और सड़क किनारे चल रहा था।

मोबाइल झपटने के बाद तेजी से फरार हुए आरोपी

अचानक पीछे की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आए। पीड़ित के अनुसार, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और दोनों आरोपी तेज रफ्तार में बाइक से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से लक्ष्मण सिंह घबरा गया और शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से निकल चुके थे।

पुलिस जुटी जांच में, खंगाल रही सीसीटीवी

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को मोबाइल का IMEI नंबर भी उपलब्ध कराया है।

मोबाइल में दो सिम कार्ड लगे हुए थे। पुलिस का कहना है कि अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Related Articles