Daughter Kills Father: इश्क में अंधी हुई बेटी ने रच डाली खून की साजिश, चाय में नींद की गोली मिलाकर प्रेमी संग कुल्हाड़ी से बाप को काट डाला

Daughter Kills Father: इश्क में अंधी हुई बेटी ने रच डाली खून की साजिश, चाय में नींद की गोली मिलाकर प्रेमी संग कुल्हाड़ी से बाप को काट डाला

पन्ना: Daughter Kills Father: धर्मपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रंजूपुर में 9 अप्रैल की रात सामने आई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जिस पिता ने अपनी बेटी को पाला-पोसा, उसी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला रेत कर कत्ल कर दिया

प्रेम संबंध में बना था पिता बाधा

Daughter Kills Father: हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक की बेटी रामबाई यादव और उसके प्रेमी राजू डुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जो सच सामने आया वह रिश्तों को शर्मसार करने वाला था। पुलिस के मुताबिक रामबाई और राजू के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन पिता रामकेश यादव इन संबंधों का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर एक खौफनाक षड्यंत्र रचा।

पहले पिलाई नींद की दवा, फिर गला रेत कर की हत्या

Daughter Kills Father: घटनाक्रम के अनुसार रामबाई ने रात में अपने पिता को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब पिता बेसुध हो गए, तो उसने प्रेमी राजू को बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर एक धारदार कुल्हाड़ी से रामकेश यादव का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए रामबाई यादव और राजू डुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।


Related Articles