Salman Khan Death Threat: ‘कार में बम लगाकर उड़ा देंगे…’, सलमान पर फिर मंडराया खतरा, जान से मारने की मिली धमकी

Salman Khan Death Threat: ‘कार में बम लगाकर उड़ा देंगे…’, सलमान पर फिर मंडराया खतरा, जान से मारने की मिली धमकी

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई. इस बीच भाईजान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस की मानें तो मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर एक मैसेज आया, जिसमें एक्टर को मारने की धमकी दी गई है. इस मैसेज में एक्टर के घर घुसकर उनकी जान लेने की बात कही गई है. साथ ही सलमान के कार को बम से उड़ाने की भी धमकी मिली है.

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. वर्ली पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है और पुलिस इस मामले में जांच में लग गई है. हालांकि ये क्लियर नहीं हो पाया है कि ये धमकी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली है या नहीं. पिछले लगातार 12 महीनों से एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. ये धमकी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली थी. साल 1998 के काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से बिश्नोई गैंग उनके पीछे पड़ी है.

जान से मारने की धमकियों पर क्या बोले थे सलमान खान
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से अबतक कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि ”भगवान, अल्लाह सब उनपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेने चलना पड़ता है, बस वही दिक्कत हो जाती है.”


Related Articles