मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हुए एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में जमकर बवाल हुआ. आधी रात को अपनी सहेलियों के साथ पहुंची एक महिला कांस्टेबल ने एक दूल्हे को मंडप से उठा लिया और कहने लगी कि यह(दूल्हा) मुझसे शादी कर चुका है. इसके बाद वह उसे लेकर अपने साथ ले आई. दुल्हन को वापस अपने घर गांव लौटना पड़ा. दूल्हे के दोस्तों ने उसकी शादी की फोटो अपने स्टेटस पर लगाए थे, जिसे देखकर कांस्टेबल मंडप में पहुंची थी.
राजगढ़ में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन चल रहा था. सभी जोड़ों के सात फेरे हो गए थे. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हुए थे. इन्हीं में से एक जोड़ा दूल्हा अजय और उनकी परसूखेड़ी गांव में रहने वाली दुल्हन का भी था. सात फेरे के बाद दोनों लोग खुशी-खुशी मंडप में बैठकर शादी की अगली रस्में निभा रहे थे कि इसी दौरान एक महिला कांस्टेबल अपनी सहेलियों के साथ मंडप में पहुंच गई और उसने मंडप से ही दूल्हे अजय को उठा लिया और कहा कि यह मुझसे शादी कर चुका है.
मंडप से दूल्हे को ले गई महिला कांस्टेबल
शादी में बवाल होता देख सभी लोग घबरा गए और आखिरकार भोपाल से आई महिला कांस्टेबल दूल्हे को अपने साथ ले गई. जिसके बाद दुल्हन को वापस अपने घर गांव लौटना पड़ा. लड़की पक्ष का कहना है कि इसमें लड़के की गलती है. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. उसने पहले शादी कर ली थी तो छुपकर दूसरी शादी क्यों कर रहा था. जबकि साल भर पहले दोनों की सगाई हुई थी.
स्टेटस से पकड़ा गया दूल्हा
दूल्हे के भोपाल से कुछ दोस्त भी शादी में शामिल होने आए थे. दोस्तों ने शादी के फोटो अपने स्टेटस पर लगा लिए. जिसे महिला कांस्टेबल ने देख लिए. तभी वह अपनी कुछ साथियों के साथ कार से ढूंढ़ते-ढूंढ़ते सम्मेलन में पहुंच गई. शहर में कई जगह एक साथ शादी सम्मेलन हो रहे थे तो रास्ते भर कई सम्मेलनों में ढूंढा. इसके बाद ग्वाड़ा पहुंची, जहां सामूहिक विवाह में फेरे हो चुके थे. विदाई होना बाकी थी.
रेलवे में टीसी है अजय
जोड़ों के नाम पुकारे जा रहे थे. इसी बीच उसने युवक का नाम सुन लिया और उसे शादी सम्मेलन की भीड़ में से लेकर आ गई. दुल्हा अजय रेलवे में टीसी है और महिला कांस्टेबल भोपाल में पदस्थ है. भोपाल में ही दोनों की पहचान हुई थी. महिला आरक्षक का कहना है कि दोनों लंबे समय से सम्पर्क में हैं और इसी बीच उन्होंने शादी भी कर ली थी. ये मेरा लवर है, वह उसे भूल जाए.