अहमदाबादः महंगाई भत्ता का इतंजार कर रहे गुजरात के लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। भूपेन्द्र सरकार ने ने कर्मचारियों में महंगाई भत्ते में इजाफा (Dearness Allowance) किया है। सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2025 से मिलेगा। बीतें दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सातवें वेतन आयोग से लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि की गई है। छठे वेतन आयोग से लाभान्वित हो रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक के महंगाई भत्ते के अंतर का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ एक किस्त में किया जाएगा। इसके लिए सरकार के खजाने पर 235 करोड़ रुपये करोड़ बकाया भत्ते के भुगतान और अतिरिक्त सालाना भुगतान 946 करोड़ रुपये वेतन भत्ते और पेंशन के रूप में किया जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 2 फीसदी का इजाफा किया था। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की गई थी, जिसके बाद कर्मचारियों को डीए बढ़कर 55 फीसदी हो चुका है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी है।