CWG 2030: भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, जानें किस शहर में होगा आयोजन

CWG 2030: भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, जानें किस शहर में होगा आयोजन

CWG 2030: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिल गई है। अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन होगा। भारत CWG 2030 की मेजबानी की रेस में पहले से ही आगे चल रहा था। अब इस पर पक्की मुहर लग गई है। भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले नई दिल्ली में साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था। तब भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत मेडल टेबल में दूसरे स्थान पर रहा था।

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में हुआ ऐलान

ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में भारत के अहमदाबाद शहर को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के अधिकार दिए गए, जिससे दो दशक बाद इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट की देश में वापसी का रास्ता साफ हो गया। पिछले महीने कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने अहमदाबाद को सौवें एडिशन के होस्ट के तौर पर रिकमेंड किया था, जिसके बाद 74 सदस्यों वाली जनरल असेंबली के लिए भारत की बोली पर मंजूरी देना सिर्फ एक फॉर्मेलिटी थी।

 पीटी उषा ने जताई खुशी

इस खास मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा ने कहा कि कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने जो भरोसा दिखाया है, उससे हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 2030 के गेम्स न सिर्फ कॉमनवेल्थ मूवमेंट के सौ साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे, बल्कि अगली सदी की नींव भी रखेंगे। यह कॉमनवेल्थ के सभी देशों के एथलीट, कम्युनिटी और कल्चर को दोस्ती और तरक्की की भावना से एक साथ लाएगा।

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के प्रेसिडेंट डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने कहा कि यह कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के लिए एक नए सुनहरे दौर की शुरुआत है। ‘गेम्स रीसेट’ के बाद हम कॉमनवेल्थ की 74 टीमों का स्वागत करने के लिए शानदार शेप में ग्लासगो 2026 जा रहे हैं और फिर कॉमनवेल्थ गेम्स के खास शताब्दी एडिशन के लिए अहमदाबाद 2030 पर अपनी नजरें टिकाएंगे।

अहमदाबाद में शामिल होंगे 15-17 स्पोर्ट

2030 के मेजबान की पुष्टि के अलावा कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने यह भी साफ किया कि अहमदाबाद 2030 में 15 से 17 स्पोर्ट्स शामिल होंगे। अब तक एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स, स्विमिंग और पैरा स्विमिंग, टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस, बाउल्स और पैरा बाउल्स, वेटलिफ्टिंग और पैरा पावरलिफ्टिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स, नेटबॉल और बॉक्सिंग तय हो चुके हैं। बाकी प्रोग्राम को फाइनल करने का प्रोसेस अगले महीने शुरू होगा। जिन खेलों पर विचार किया जा रहा है, उनमें आर्चरी, बैडमिंटन, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, क्रिकेट T20, साइकिलिंग, डाइविंग, हॉकी, जूडो, रिदमिक जिम्नास्टिक, रग्बी सेवन्स, शूटिंग, स्क्वैश, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन और रेसलिंग। होस्ट दो नए या पारंपरिक खेलों का भी प्रस्ताव दे सकता है।


Related Articles