दुर्ग में CSPDCL विद्युत कर्मियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, त्याग और बलिदान को किया नमन

दुर्ग में CSPDCL विद्युत कर्मियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, त्याग और बलिदान को किया नमन

दुर्ग। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित की गई, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महापुरुषों के त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए उपस्थित विद्युत कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। इसी क्रम में विभाग के अन्य कार्यालयों में भी अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं।

क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल, ईसीजीआरएफ के अध्यक्ष पी.वी. सजीव, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) वाय कोसरिया, अधीक्षण अभियंता आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डुम्भरे, कार्यपालन अभियंता ममता कश्यप सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More : छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से इलाज ठप! निजी अस्पतालों की नाराजगी, मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आया बड़ा बयान


Related Articles