Manipur News: अपनी ही कैंप पर CRPF जवान की फायरिंग, देखते ही देखते थम गई दो सैनिकों की सांसे, इतने लोग हुए घायल

Manipur News: अपनी ही कैंप पर CRPF जवान की फायरिंग, देखते ही देखते थम गई दो सैनिकों की सांसे, इतने लोग हुए घायल

इंफालः Manipur News मणिपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने गुरुवार को कथित तौर पर गोलीबारी कर अपने दो सहकर्मियों की हत्या कर दी और आठ अन्य को घायल कर दिया। जवान ने खुद भी आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित सीआरपीएफ के शिविर में रात करीब 8.20 बजे यह घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कुमार ने खुद को भी गोली मार ली। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।

Read More : India’s Got Latent Controversy: गधे पर बिठाना चाहिए’… यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर बरसे एक्टर मुकेश खन्ना, कही बात

Manipur News आरोपी सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन से था। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए हैं और उन्हें इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा पुलिस ने तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा, “आज रात करीब 8 बजे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, इम्फाल पश्चिम जिले के लामसांग में एक सीआरपीएफ कैंप के अंदर एक घटना सामने आई जिसमें एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही दो साथियों की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी और आठ अन्य घायल हो गए। बाद में जवान ने अपनी सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने ऐसा हिंसक कदम क्यों उठाया, इसका विवरण अभी पता नहीं चल पाया है। मणिपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”


Related Articles