Crime : पिता ने गुटखा खाने के लिए नहीं दिए 10 रुपये, बेटे ने सिर काटा, थाने लेकर पहुंचा

Crime :  पिता ने गुटखा खाने के लिए नहीं दिए 10 रुपये, बेटे ने सिर काटा, थाने लेकर पहुंचा

ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 70 साल के पिता की सिर्फ 10 रुपये नहीं देने पर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने पिता बैधार सिंह की तेज हथियार से हत्या कर दी और फिर कटा हुआ सिर लेकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया.

Read More : 5th-8th exams: अब सरकार नहीं लेगी प्राइवेट स्कूलों में 5वीं-8वीं की परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन को राहत

गुटखा खाने के लिए नहीं दिए रुपये
बारिपदा के एसडीपीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि हत्या की वजह बेहद मामूली थी. आरोपी ने अपने पिता से 10 रुपये मांगे थे, ताकि वह गुटखा खरीद सके, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात पर बेटे को गुस्सा आ गया और उसने बेरहमी से पिता की हत्या कर दी. घटना के समय आरोपी की मां भी वहां मौजूद थी, लेकिन पति की हत्या होते देख वह डरकर मौके से भाग गई.

Read More : Aaj Ka Rashifal 4 March 2025 : आज वृषभ राशि में बढ़ेगा प्यार, मिथुन को मिलेगा आत्मविश्वास, जानिए सभी 12 राशियों का हाल

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. घटना के बारे में सुनकर हर कोई सन्न हो जा रहा है. लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कोई बेटा महज दस रुपये के लिए अपने बाप की हत्या कैसे कर सकता है. लोग घटना के बाद अलग अलग चर्चा कर रहे हैं.


Related Articles