Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गई है। 23 नवंबर सुबह स्मृति के पापा श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे अस्पताल में भर्ती हैं। आशंका जताई जा रही है कि स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सुबह बिगड़ी स्मृति के पिता की तबीयत
स्मृति मंधाना के मैनेजर तोहिन मिश्रा ने बताया कि सुबह स्मृति के पापा जब नाश्ता कर रहे थे तब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ देर इंतजार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
पिता के ठीक होने तक शादी पोस्टपोन
मैनेजर तोहिन मिश्रा ने बताया कि स्मृति मंधाना अपने पिता के बेहद क्लोज हैं। वे पहले अपने पिता को ठीक होते हुए देखना चाहती हैं। उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक पापा ठीक नहीं हो जाते तब तक शादी पोस्टपोन है। उनके ठीक होने के बाद ही शादी होगी।
आज शाम को होनी थी शादी
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी इंदौर के म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल से 23 नवंबर शाम को होने वाली थी। शादी की रस्में धूमधाम से हो रही थीं। सोशल मीडिया पर स्मृति-पलाश के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे थे। लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है।
