भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अलीगढ़ के रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी देने का मामला सामने आया है। छह माह पहले उनकी प्रमोशनल टीम को मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार करके इसका खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार ये धमकी ‘डी कंपनी’ यानी मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम गैंग ने दी थी। इधर, अलीगढ़ पुलिस ने भी रिंकू के परिवार से संपर्क किया। लेकिन, उन्होंने स्थानीय स्तर पर न तो कोई सुरक्षा मांगी है और न ही कोई शिकायत की है। फिर भी ऐहतियान उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल के बीच तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। टीम ने वेस्टइंडीज से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद दिलशाद व मोहम्मद नवेद हैं। इन्होंने पूछताछ में ये बात कबूली है। इस खुलासे के बाद सीओ द्वितीय कमलेश कुमार रिंकू सिंह के ओजोन सिटी स्थित घर पर पहुंचे। वहां रिंकू के परिवार से बात की गईं। परिवार ने भी रिंकू से बात कीं। लेकिन, उन्होंने किसी तरह की सुरक्षा आदि की मांग नहीं की। इसके बावजूद महुआखेड़ा पुलिस तैनात कर दी गई है।
जीशान सिद्दीकी को भी दी थी धमकी
मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में आरोपी को पकड़ा था। उससे पूछताछ में सामने आया कि रिंकू की टीम को भी इसी गैंग ने धमकी दी थी। उनको तीन धमकी ईमेल भेजे गए थे।
Read More : प्रियंका चोपड़ा ने लगाई करवाचौथ की मेहंदी, हाथ पर लिखा निक का वो नाम जो आप भी नहीं जानते होंगे
तीसरे मैसेज में लिखा- रिमाइंडर, डी-कंपनी
नवेद ने पांच फरवरी 2025 को सुबह 7.57 बजे भेजे मेल में लिखा- उम्मीद है आप ठीक होंगे। मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। खुशी है कि आप केकेआर टीम के लिए खेल रहे हैं। रिंकू सर, मुझे उम्मीद है कि आप ऐसे ही अपनी मेहनत जारी रखेंगे। एक दिन अपने करियर के शिखर पर पहुंचेंगे। सर, आपसे गुजारिश है कि अगर मेरी आर्थिक मदद कर सकें, तो अल्लाह आपको और भी तरक्की देगा, इंशाअल्लाह। नौ अप्रैल की रात 11.56 बजे दूसरा मैसेज आया। इसमें लिखा कि मुझे पांच करोड़ रुपए चाहिए। मैं समय और जगह अरेंज करके बताऊंगा। कृपया अपनी ओर से कंफर्म करें। 20 अप्रैल को सुबह 7.41 बजे तीसरे मैसेज में केवल इतना ही लिखा था कि रिमांइडर, डी-कंपनी।
कानपुर में हैं रिंकू सिंह
28 सितंबर को दुबई में भारत ने एशिया कप फाइनल में जीत दर्ज की थी। इसमें रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाया था। रिंकू फिलहाल अलीगढ़ में नहीं है। वे इन दिनों कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के शिविर में भाग ले रहे हैं। बता दें कि जून में रिंकू की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ जून में सगाई हो चुकी है।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह या उनके परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। यह कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से की गई है। रिंकू के परिवार से बात की गई हैं। उन्होंने अभी तक कोई सुरक्षा की मांग भी नहीं की है। अगर वे सुरक्षा मागेंगे तो उपलब्ध कराई जाएगी। फिर भी ऐहतियातन सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।