Khairagarh Double Murder: खैरागढ़ जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात गंडई थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी के रूप में हुई है। पत्नी की लाश घर के आंगन में और पति का शव कमरे के भीतर खून से सना मिला। यह नृशंस हत्या शुक्रवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।
घर के अंदर और बाहर फैला खून, सुबह दिखा भयावह नजारा
सुबह गांव के लोगों ने जब बाबूलाल के घर के दरवाजे खुले देखे, तो भीतर का दृश्य देखकर दहशत फैल गई। घर के अंदर और आंगन में हर तरफ खून बिखरा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी राजेश देवदास की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
पड़ोसी भगवती गोंड हिरासत में
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोसी भगवती गोंड को हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक दंपती के घर के ठीक सामने रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके।
Read More : गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, थाना प्रभारी सहित कई अधिकारियों का हुआ तबादला
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद या अन्य किसी पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटा लिए हैं। गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
गांव में शोक और आक्रोश
डबल मर्डर की इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारे को सजा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।