छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में चोरी करते हुए रिसाली निगम वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद परमेश्वर देवदास को CISF ने रंगेहाथ पकड़ा है। वे 220 किलो तांबा नैनो कार से चोरी कर ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, परमेश्वर देवदास रिसाली निगम वार्ड 33 के पार्षद है। आज बीएसपी के भीतर 220 किलो तांबा नैनो कार में परिवहन कर ले जा रहा था। जिसे सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा पकड़ा गया है।
फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी पार्षद के खिलाफ जांच में जुट गई है।