MP News: कफ सिरप ने ले ली 14 बच्चों की जान, एमपी सरकार ने किया बैन, सैंपल में मिला खतरनाक केमिकल

MP News: कफ सिरप ने ले ली 14 बच्चों की जान, एमपी सरकार ने किया बैन, सैंपल में मिला खतरनाक केमिकल

MP Cough Syrup Case: भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर बैन लगा दिया है। यह कार्रवाई छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने की वजह से 14 बच्चों की हुई मौत के बाद की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सिरप के नमूनों में अत्यधिक जहरीला पदार्थ डायथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) की मात्रा 48.6% पाई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई की ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी में सरकारी दवा विश्लेषक की ओर से सिरप का एक नमूना जांचा गया था। तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल निदेशालय ने इस नमूने को “मानक गुणवत्ता का नहीं” घोषित किया था।

मध्य प्रदेश सरकार ने यह कार्रवाई छिंदवाड़ा जिले में 14 बच्चों की मौत के मद्देनजर उठाया है। इन सभी बच्चों की मौत का कारण किडनी फेल होना बताया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 10 मौतें अकेले परासिया उपमंडल में 7 सितंबर से अब तक दर्ज की गई थीं।

मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है। सीएमओ (CMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया, “छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौतें बेहद दुखद हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मध्य प्रदेश में इसकी बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मरने वाले बच्चों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।”

“कांचीपुरम की फैक्ट्री में बनाया गया था यह सिरप” 

इससे पहले, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शनिवार को ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर बैन लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा था, “छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण बच्चों की मौत बेहद दुखद है। इस सिरप की बिक्री पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि यह सिरप कांचीपुरम की एक फैक्ट्री में बनाया गया था और घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच कराने का अनुरोध किया है।


Related Articles