CG Assembly Budget Session: बैगा आदिवासियों के लिए ट्यूबवेल खनन में भ्रष्टाचार, विधानसभा तक पहुंच गई बात, भावना बोहरा के सवाल पर मंत्री ने दिया ये जवाब

CG Assembly Budget Session: बैगा आदिवासियों के लिए ट्यूबवेल खनन में भ्रष्टाचार, विधानसभा तक पहुंच गई बात, भावना बोहरा के सवाल पर मंत्री ने दिया ये जवाब

रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से एक के बाद एक कई सवाल दागे। प्रश्नकाल के दौरान कबीरधाम में बैगा आदिवासी के लिए ट्यूब वेल खनन का मामला गूंजा। विधायक भावना बोहरा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 में 93 नलकूप खनन कराया गया। इसमें धांधली हुई है। संबंधित कंपनी को प्रति बोरवेल 93 हजार रुपए की राशि दी गई है। जीआई पाइप की जगह प्लास्टिक की पाइप का उपयोग किया गया। इस मंत्री केदार कश्यप ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया।

अपने ही विधायक के सवाल से घिरी सरकार

वहीं भाजपा विधायक पुन्नुलाल मोहिले ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नेशनल गेम्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने आयोजन की तारीखों में बदलाव को लेकर सवाल पूछा। इस मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र की ओर से जो तिथि मिली थी, उसी दौरान विधानसभा का सत्र था। अन्य राज्यों के छात्रों को आने में परेशानी हो रही थी। इस कारण इसकी तिथियों में बदलाव किया गया। आने वाले समय में मेजबानी के लिए फिर से आग्रह करेंगे। मोहिले के तारीखों वाले सवाल मंत्री ने अलग से जानकारी देने की बात कही। इसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों ने भी हंगामा किया

देखें VIDEO


Related Articles