Covid: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। एक्टिव केस की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में लगातार कोविड मामलों में तेजी देखी जा रही है।
इसी के चलते अस्पतालों और दफ्तरों में फिर से कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी है। मौसम बदलने के साथ फ्लू के लक्षण वाले लोगों की कोविड जांच की जा रही है।
क्या कोरोना है पहले जितना खतरनाक?
कुछ मामलों में देखा गया है कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज कोविड पॉजिटिव भी पाए गए है। अगर उनकी मौत होती है, तो उसे कोविड से मौत माना जाता है, लेकिन असली वजह दूसरी बीमारी होती है। इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना से मौत का खतरा पहले जैसा है। राहत की बात यह है कि फिलहाल वायरस उतना खतरनाक नहीं है जितना पहले था। इसके लक्षण सामान्य खांसी और जुकाम जैसे ही है।
कैसे करे खुद का बचाव?
कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए कुछ सावधानियां अपनाना बहुत जरूरी है। सबसे पहले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तमाल करे। बुजुर्गो, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। यदि किसी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दें, तो उसके संपर्क में आने से बचें। साथ ही, अगर खुद में भी ऐसे कोई लक्षण महसूस हों, तो तुरंत कोरोना टेस्ट कराए। इसके अलावा, हाथों की नियमित सफाई करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके।
सावधानी बरतना ही इस समय सबसे जरूरी है। हल्के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और जरूरत पड़े तो जांच जरूर कराएं।