अंबिकापुरः सरगुजा जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण कानून को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को लेकर कानून तो है, मगर सरकार शीतकालीन सत्र में इसमें संशोधन के लिए लेकर बिल लाया जाएगा। जो इस पुराने कानून को और अधिक प्रभावी बनाएगा। यहीं नहीं सीएम ने यह भी कहा कि किसी की गरीबी और अशिक्षा का फायदा उठाकर मतातंरण करना सही नहीं है और इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है।
इसके अलावा अंबिकापुर की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर भी सीएम साय ने बड़ा बयान दिया है। सीएम खराब सड़कों को कांग्रेस की देन बताया है। सीएम साय ने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस ने सड़को के मेंटेंस में कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण सड़कों की हालत बद्दतर हो गई है। हमारी सरकार ने 22 महीनों में इसे सुधारने के लिए काम किया है। इंतजार करिए यहां की सड़कें भी बेहतर हो जाएंगी।
Read More : फसल बर्बादी से टूटे किसान ने की खुदकुशी, भड़का जनाक्रोश, सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
