बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां से एकबार फिर धर्मांतरण का संदिग्ध मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर गली नंबर 2 में किराए के मकान में रह रहे पवन श्रीवास के घर में यह खेल चल रहा था। यहां बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, मकान में 40 से 50 लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे, इसी बीच हिंदू संगठन के राम सिंह और उनके एक साथी को सूचना मिली कि यहां धर्मांतरण की गतिविधि चल रही है। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी ।
बता दें कि बिलासपुर में यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के मामले सामने आए हो। बीते दिनों सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने के खेल का भंड़ाफोड़ हुआ था। आयोजकों का दावा था कि प्रार्थना से नशा मुक्ति हो जाएगी। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए थे। लेकिन वहां धर्मांतरण का कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर इसका खुलासा किया था।