सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर.. उसे गड्ढे में फेंकवा कर आया हूं: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान

सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर.. उसे गड्ढे में फेंकवा कर आया हूं: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान

उत्तरप्रदेश। “यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं.. सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर.. उसे गड्ढे में फेंकवा कर, तब डॉक्टर संजय यहां पर आया है.. जरूरत पड़ी तो उस दरोगा के खिलाफ कार्रवाई कराऊंगा।” ये बोल हैं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के। यह टिप्पणी करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो में मंत्री डॉ. संजय निषाद पुलिस से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो सुल्तानपुर का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि, संवैधानिक यात्रा के तहत संजय निषाद सुल्तानपुर पहुंचे थे। मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह का बताया जा रहा है।

मंत्री डॉ. संजय निषाद की ओर से वायरल वीडियो को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। बता दें कि, यही पहली बार नहीं है जब योगी सरकार के किसी मंत्री या विधायक ने पुलिस – प्रशासन से नाराजगी जताई हो। इसके पहले भी कई नेताओं के ऐसे बयान सामने आए हैं जिनमें वे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से खुले मंच पर खड़े होकर नाराजगी जताते दिखाई दिए हैं।


Related Articles