देहरादून: वैसे तो संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह ही सुविधाओं का लाभ बहुत कम मिलता है। अपने हक और अधिकारों के लिए संविदा कर्मचारी लगातार लड़ाई लड़ते हैं। कभी सड़क पर उतरकर आंदोलन करते हैं, तो कभी अदालतों का दरवाजा खटखटाते हैं। फिर भी उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्हें सुविधाओं का लाभ देने के लिए बिरले सरकार ही काम करती है। इस बीच अब उतराखंड की सरकार ने परिवहन निगम के संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन कर्मचारियों से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीतें दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। निगम की 22वीं बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को डीए भुगतान करने का फैसला लिया है। इस बैठक में परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।
परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निगम निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में नियमित कार्मिकों के अनुपात में संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। नियमित कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 20 मई को चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। इसी हिसाब से विशेष श्रेणी, संविदा, आउटसोर्स चालक-परिचालकों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया गया है।