बाजार में सोना और चांदी की डिमांड कम होने से सोना और चांदी के भावों में गिरावट का दौर जारी है. लगातार पिछले पांच दिन से दोनों के भावों में गिरावट आ रही है. ऐसा कीमती धातुओं की मांग कम होने के कारण हो रहा है. आपको बता दें कि दोनों कीमती धातुओं के भाव ने आसमान छू रखा है. इससे मार्केट में गहनों को खरीदारी करने वाले ग्राहकों में कमी आई है.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसके निवेशकों में कमी आई है. इस कारण लगातार इसके भाव गिर रहे हैं. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 2 मार्च को सोना और चांदी के भाव ये है.
सोना और चांदी में गिरावट
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट आई है, इसके भाव अब 87,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 200 रुपए की गिरावट आई है, इसके भाव 82,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. आपको बता दें कि दोनों के भावों में बीते कल 400 रुपए की गिरावट हुई थी. वहीं, चांदी ने एक लाख पार छलांग लगाने के बाद इसके भाव में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट जारी है. इसके भावों में बीते कल 1000 की गिरावट आई थी और आज 300 रुपए की कमी आई है. ऐसे में अब इसके भाव 96,200 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
पिछले साल के मुकाबले इस सीजन डिमांड कम
आज सोना और चांदी के भाव में गिरावट आई है. ज्वेलर्स के अनुसार इस सीजन पिछले साल के मुकाबले बाजार में गहनों की मांग कम है. सोना चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसके सोने के मुकाबले लोगों ने मुकाबला लोगों ने चांदी की ओर अधिक रुख किया है. एक्सपर्ट के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी के भावों में गिरावट आएगी.