बिलासपुर में कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते कैमरे में कैद, पीड़ित ने जमीन गिरवी रखकर दिए 1 लाख 5 हजार रुपए, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर में कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते कैमरे में कैद, पीड़ित ने जमीन गिरवी रखकर दिए 1 लाख 5 हजार रुपए, जानिए पूरा मामला

Bilaspur Constable Bribery Case: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना का एक कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में वह नोटों के बंडल गिनता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उसने आबकारी एक्ट के तहत केस में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित से 1 लाख 5 हजार रुपए लिए।

मामला मानिकचौरी के रहने वाले जोगी नायक से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने उन्हें पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया। वहां गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल पहले से मौजूद थे। चारों ने मिलकर उन्हें डरा-धमकाकर गुंडा-बदमाश का केस दर्ज करने और 50 लीटर शराब की झूठी जब्ती दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी।

जमीन गिरवी रखकर दी गई रिश्वत

जोगी नायक ने बताया कि पुलिसवालों ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। डर के कारण उनकी पत्नी कामिनी नायक ने अपने जेवर और जमीन गिरवी रखकर कैश 1 लाख 5 हजार रुपए दिए। पैसे देने के दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कामिनी नायक पुलिसकर्मी गजपाल जांगड़े को 1 लाख 5 हजार रुपए सौंप रही हैं। कॉन्स्टेबल पैसे गिनते हुए नजर आ रहा है, जबकि पलंग पर 500-500 रुपए की गड्डियां रखी हैं। महिला कहती सुनाई दे रही है कि “बस इतने ही पैसे हैं, मेरे पति को छोड़ दीजिए।” यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Read More : बिलासपुर हाईकोर्ट के करीब हाईवे पर रईसजादों की शराब पार्टी, स्टंटबाजों का वीडियो वायरल, पुलिस सख्त

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से की शिकायत

पीड़ित जोगी नायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर चारों पुलिसकर्मियों गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हरवेंद्र खुंटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिसकर्मी उन्हें धमका रहे हैं। फिलहाल पुलिस मुख्यालय ने मामले की प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं।


Related Articles