इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में किन्नरों की गद्दी और वर्चस्व लेकर चल रही आपसी लड़ाई में अब चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। एक गुट ने अपने ही गुरु पर एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने और जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर FIR भी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस ने SIT से जांच कराई, लेकिन अब इस लड़ाई में एक नया मोड़ सामने आया है।
आरोप लगाने वाले किन्नरों का एक गुट ने धर्मांतरण से आरोपों से मना कर दिया है। किन्नरों के इस गुट का कहना है सपना हाजी और राजा नामक किन्नरों ने ही HIV के इंजेक्शन लगाए थे और ये अफवाह फैलाई की बाहर से आये किन्नरों ने धर्म बदलने का दबाव डाला। हालांकि इस मामले में अभी तक सपना गुरु का बयान सामने नहीं आया है। वहीं मामले में पुलिस की तरफ से भी जांच की जा रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि फिलहाल जो शिकायतें मिली है उसकी जांच की जा रही है।