MP Politics: क्या आप अपनी मां बदल पाओगे… RSS चीफ भागवत को लेकर कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, इस बात को लेकर जता रहे थे विरोध

MP Politics: क्या आप अपनी मां बदल पाओगे… RSS चीफ भागवत को लेकर कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, इस बात को लेकर जता रहे थे विरोध

भोपालः अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने एक फिर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने सामाजिक न्याय सम्मेलन में कहा कि आरएसएस चीफ भागवत अपने पिताजी बदल देंगे। चलो आप पिताजी बदल लोगों, लेकिन क्या मां बदल पाओगे। ऐसे ही अंबेडकर है, जो संविधान निर्माता है। संविधान की मां और पिता है। बीएन राव कहां से आ गए, इन्हें केवल आरएसएस लायी है। बाबा साहब को मानने वाले कमजोर हैं, डराओगे डर जाएंगे, कत्ल करोगे चुप हो जाएंगें। तुम उनका वोट लेकर कुर्सी पर बैठ जाओगे। बलात्कार करोगे तब भी चुप रहेंगे, लेकिन बाबा साहब के ऊपर उंगली उठाएगा, तो लहू बहा देगे।

Read More : ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाक संघर्ष रोकने का दावा, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है। आज ग्वालियर में सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद व डीएमके नेता पी विल्सन, पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम समेत कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने की वकालत की है।


Related Articles