कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: मारपीट और धमकाने का लगा आरोप, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: मारपीट और धमकाने का लगा आरोप, जानिए पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने 29 जून 2025 को गिरफ्तार किया। यह मामला उनके पड़ोसी के साथ एयर कंडीशनर (एसी) की आउटर यूनिट लगाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है, जो गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। हालांकि, मामला जमानतीय होने के कारण विधायक को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष को भी औपचारिक रूप से भेज दी गई है।

ये है पूरा मामला

चांपा के शंकर नगर निवासी चंद्रशेखर राठौर ने 10 जून 2025 को चांपा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, विधायक बालेश्वर साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरदस्ती अपने घर की एसी की आउटर यूनिट लगवा दी थी। राठौर ने कई बार मौखिक रूप से यूनिट हटाने का अनुरोध किया, लेकिन विधायक ने इसे अनसुना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता गया।

घटना के दिन जब चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर ने मौके पर मौजूद मजदूरों से एसी यूनिट हटाने को कहा, तो विधायक साहू स्वयं वहां पहुंच गए। शिकायत के अनुसार, विधायक ने राठौर परिवार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब हेमंत राठौर ने इस विवाद की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की। आरोप है कि विधायक ने उनका मोबाइल छीन लिया और रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। इतना ही नहीं, विधायक ने हेमंत राठौर को थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी।

पुलिस ने की कार्रवाई

चंद्रशेखर राठौर की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपों को सत्य पाया। चांपा थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4) (चोरी), 296 (अश्लील कृत्य), 351(2) (आपराधिक बल प्रयोग), और 115(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।

इसके आधार पर 29 जून 2025 को विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया। चूंकि यह मामला जमानतीय था, इसलिए उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने इस गिरफ्तारी की सूचना छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, रायपुर को भी भेज दी है।

कौन हैं विधायक बालेश्वर साहू

बालेश्वर साहू सक्ती जिले की जैजैपुर विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के विधायक हैं। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा को 25,922 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी।

बालेश्वर साहू ने डॉ. डी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर से 2016 में एम.एससी. की डिग्री प्राप्त की है और वे कृषि और कृषि उत्पादों से संबंधित व्यवसाय में सक्रिय हैं। उनकी संपत्ति 8.2 करोड़ रुपये की है, जिसमें 75.5 लाख रुपये की चल संपत्ति और 7.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है।

इस घटना ने जैजैपुर और चांपा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती। कुछ लोगों ने इसे व्यक्तिगत विवाद बताया, जबकि अन्य ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला माना।


Related Articles