Bilaspur Suicide:बिलासपुर में कांग्रेस नेता के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, भोपाल में रहकर कर रहा था NEET की तैयारी

Bilaspur Suicide:बिलासपुर में कांग्रेस नेता के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, भोपाल में रहकर कर रहा था NEET की तैयारी

Bilaspur Builder Son Suicide: बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमवार को राजकिशोर नगर थाना सरकंडा क्षेत्र में बिल्डर और कांग्रेस नेता चित्रसेन सिंह के बेटे संस्कार सिंह (20) ने अपने घर के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, युवक भोपाल में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था और हाल ही में अपने परिवार से मिलने के लिए बिलासपुर आया था।

बिल्डर का बेटा था मृतक

बताया जा रहा है कि संस्कार सिंह कांग्रेस नेता अजय का भतीजा था, जो पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाते हैं। युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। अभी आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्राथमिक अनुमान है कि डिप्रेशन के कारण यह कदम उठाया गया।

Read More : गरीबों का राशन निगल रहे फर्जी कार्डधारी! छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अपात्र परिवारों को भी मिल रहा लाभ, ऐसे हुआ खुलासा

डिप्रेशन से जुड़ा हो सकता है मामला

पुलिस सूत्रों का मानना है कि संस्कार लंबे समय से मानसिक दबाव में था। मेडिकल स्टूडेंट्स में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान डिप्रेशन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मोबाइल व अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

इस घटना की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार और रिश्तेदारों ने इसे अविश्वसनीय बताया। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है और डिजिटल एविडेंस की भी जांच होगी।


Related Articles