Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील, कहा ‘जहां हैं वहीं करें अमृत स्नान’

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील, कहा ‘जहां हैं वहीं करें अमृत स्नान’

Maha Kumbh Stampede 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय महाकुंभ में भारी भीड़ है।

करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं और बीते दिन करीब 5.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया।

Read More : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ मेले में भगदड़, 10 लोगों की मौत

सीएम योगी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम नोज की तरफ जा रही थी, जिससे दबाव बढ़ गया। हालांकि, प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति को संभालने में लगा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि रात 1 बजे से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर कुछ श्रद्धालु बैरिकेड पार करने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के लिए इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। प्रशासन श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए लगातार काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महाकुंभ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने सुबह से चार बार फोन कर कुंभ की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की कुशलता की जानकारी ली है।


Related Articles