Sushasan Tihar 2025 : रायपुर। सुशासन तिहार अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोंडागांव जिला प्रवास के दौरान विश्राम गृह में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में 8 अप्रैल से लेकर 11अप्रैल तक प्रदेश की जनता अपनी समस्याएं और मांगें रखीं। अधिकारियों ने ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर लिया है। इस दौरान हमने भी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ गांव गांव पहुंचकर और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 2 साल का बकाया बोनस दिया है, इससे किसानों को काफी लाभ हुआ। प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए जो कार्य कर रही है, उससे प्रदेश में खुशहाली आ रही है और किसानों की आय में वृद्धि हो रही है।
सीएम साय ने आगे बताया कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर सरकार ने अटल सेवा केंद्र शुभारंभ किया है, आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश भर में विस्तार किया जाएगा। गांव में ही लेनदेन की सुविधाएं मिलने से अब ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा कृषि वैज्ञानिक के माध्यम से हमारे प्रदेश के किसानों के बीच में बातचीत करेंगे, उनको आधुनिक खेती के विषय में बताएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीयन में दस नई क्रांति से पारदर्शिता आई है, नियद नेल्लानार योजना से बस्तर क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में विकास की रौशनी पहुंची है।
धमतरी को सीएम ने दी सौगात
सुशासन तिहार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी जिले के रुद्री गांव पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनने के बाद महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। चलिए जानते हैं सीएम ने धमतरी में क्या-क्या घोषणा की।
- धमतरी में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड
- सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का होगा निर्माण
- सिहावा चौक से कोलियारी तक सड़क का होगा निर्माण
- रत्नाबन्धा से मुजगहन तक सड़क का होगा निर्माण
- धमतरी से नगरी मुख्य मार्ग मजबूतीकरण का होगा काम
- इस तरह सीएम साय ने 213 करोड़ रुपये की सौगात दी।