AI Data Center Park : सीएम साय ने AI डाटा सेंटर पार्क का किया भूमिपूजन, बोले- नई उद्योग नीति का दिख रहा असर

AI Data Center Park : सीएम साय ने AI डाटा सेंटर पार्क का किया भूमिपूजन, बोले- नई उद्योग नीति का दिख रहा असर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को AI डेटा सेंटर का भूमिपूजन किया। इसमें 2.7 हेक्टेयर एरिया स्पेशल इकोनॉमिक जोन के विकास के लिए होगा। जहां सीएम श्री साय ने कहा कि, आज का यह दिन छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ऐतिहासिक दिन है। विकास में एक और कड़ी जुड़ रही है AI डेटा सेंट्रल पार्क का भूमिपूजन हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश की नई उद्योग नीति का असर है, जिससे की बहुत कम समय में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु में सबमिट किया है। बहुत ही कम समय में साढे चार लाख करोड़ से ज्यादा निवेश प्रस्ताव हमारे पास आया है। देश का पहला AI सेंट्रल पार्क छत्तीसगढ़ में खुल रहा है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। 1 नवंबर को राज्य उत्सव मनाते है। लेकिन इस साल का राज्योत्सव खास होगा। इस उद्योग का 1 नवंबर को उद्घाटन हो जाए ऐसी कोशिश करेंगे। केंद्र से किसी बड़े मंत्री को बुला कर बड़ा आयोजन करवाएंगे।

उद्योग नीति का असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगे कहा कि, हम लोगों ने बहुत अच्छे से उद्योग नीति लागू किया है। इसका असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में हमने सबमिट किए हैं। इतने कम दिनों में ही देश भर के और विदेश के उद्योगपति आकर्षित हो रहे हैं। अभी तक साढ़े 4 लाख करोड़ के नीमच प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। पिछले दिनों सेमीकंडक्टर बनाने के चिप उद्योग का भूमि पूजन किए हैं। आज छत्तीसगढ़ के विकास में नया आयाम जुड़ा है।

विकसित भारत को बनाने में होगा सहयोगी

उन्होंने आगे कहा कि, AI डाटा सेंटर पार्क जो देश का पहला पार्क होने जा रहे हैं उसका हमनें भूमि पूजन किया। जो कंपनी 1000 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट करेगा और 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। डाटा सेंटर के स्थापित होने से विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत बनाने में सहयोग होगा। आग्रह किया है कि 1 नवंबर प्रदेश स्थापना दिवस में राजस्थान मनाते हैं। हमारे प्रदेश 25 साल का हो गया है तो रजत जयंती के रूप में मनाएंगे। उस दिन कोई बड़े महानुभाव दिल्ली से पधारेंगे बड़ा अच्छा अवसर होगा।


Related Articles