छत्तीसगढ़ विधानसभा में सड़क मरम्मत पर सदन में टकराव, मंत्री के जवाब को कांग्रेस विधायक ने बताया गलत, आसंदी का हस्तक्षेप

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सड़क मरम्मत पर सदन में टकराव, मंत्री के जवाब को कांग्रेस विधायक ने बताया गलत, आसंदी का हस्तक्षेप

CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सड़क निर्माण और मरम्मत का मुद्दा गरमा गया. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मरम्मत योग्य सड़कों को लेकर कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल और विभागीय मंत्री अरुण साव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिस पर आसंदी को हस्तक्षेप करना पड़ा.

डोंगरगढ़ की मरम्मत योग्य सड़कों पर जानकारी मांगी

कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने राजनांदगांव और खैरागढ़ जिलों के लोक निर्माण विभाग (PWD) अंतर्गत मरम्मत योग्य सड़कों की संख्या और उनकी स्थिति की जानकारी मांगी.

मंत्री का जवाब-48 सड़कें मरम्मत योग्य

विभागीय मंत्री अरुण साव ने सदन को बताया कि कुल 48 सड़कें मरम्मत योग्य हैं. इनमें से 39 सड़कों के टेंडर हो चुके हैं, 4 सड़कों का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि 5 सड़कों पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है.

विधायक का आरोप- जमीनी स्तर पर काम नहीं

मंत्री के जवाब पर आपत्ति जताते हुए विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि बताई गई 48 सड़कों में किसी भी स्थान पर मरम्मत कार्य नजर नहीं आता. उन्होंने इसे गलत और भ्रामक जानकारी करार दिया.

परिशिष्ट का हवाला-मंत्री की सफाई

आरोपों के जवाब में मंत्री अरुण साव ने कहा कि पूरी जानकारी परिशिष्ट में उपलब्ध कराई गई है और विवरण सही है.

आसंदी का हस्तक्षेप, मंत्री पूरी जानकारी दे रहे

विवाद बढ़ता देख आसंदी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मंत्री द्वारा पूरी जानकारी दी जा रही है. इसके बावजूद कांग्रेस विधायक ने गलत जानकारी देने का आरोप दोहराया, जिस पर सदन में कुछ देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही.

Read More : रायपुर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित, धरमनगर में फैला आक्रोश, बछड़ों को मारकर दफनाने का आरोप, पुलिस की जांच जारी


Related Articles