PM Modi China Visit: बीजिंगः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद शनिवार को चीन पहुंच गए। यहां वह त्येनजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके इतर वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीन ने बिछाया रेड कार्पेट
चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजिंग यात्रा को लेकर अत्यधिक उत्साहित है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चीन ने पीएम मोदी के सम्मान में रेड कार्पेट बिछाया और त्येनजिन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।
त्येनजिन में एससीओ से इतर पुतिन और जिनपिंग से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्येनजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पुतिन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता 1 सितंबर को होगी।
7 साल बाद पीएम मोदी पहुंचे चीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 7 साल बाद चीन पहुंचे हैं। साल 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और इंडियन आर्मी के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला चीन दौरा है। वहीं रूसी तेल खरीदने पर भारत पर अमेरिका द्वारा 50 फीसदी का टैरिफ लगाए जाने के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा, जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ मौजूद होंगे।