पुलिस विभाग के 5 कर्मचारियों के बच्चों ने पास की UPSC की परीक्षा, DGP ने दी शुभकामनाएं

पुलिस विभाग के 5 कर्मचारियों के बच्चों ने पास की UPSC की परीक्षा, DGP ने दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश। MP पुलिस विभाग के 5 कर्मचारियों के बच्चों ने UPSC की परीक्षा पास की है। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कठिन परीक्षा पास करने वालों में ASI सड़े लेकर हेड कॉन्स्टेबल तक के बच्चे शामिल हैं।

MP डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा – पुलिस परिवार के होनहार बच्चों की शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन सभी होनहारों ने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस परिवार और प्रदेश का मान बढ़ाया है। सभी प्रतिभावान बच्चों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई। पुलिस परिवार के पांच होनहार बच्चों ने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे विभाग और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

UPSC की परीक्षा पास करने वालों में ये हैं शामिल :

  • छतरपुर हेड कॉन्स्टेबल उमाशंकर मिश्रा के पुत्र आशुतोष मिश्रा (AIR 198)
  • ग्वालियर ASI नरेंद्र सिंह रघुवंशी के पुत्र आशीष रघुवंशी (AIR 202)
  • जबलपुर आरक्षक सतीश तिवारी की पुत्री शिवानी तिवारी (AIR 294)
  • टीकमगढ़ ASI (रेडियो) राजेश कौशल के पुत्र सिद्धार्थ कौशल (AIR 749)
  • नर्मदापुरम प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह ठाकुर (IG कार्यालय) के पुत्र तनिश सिंह राजपूत (AIR 611)

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे ने पहली रैंक हासिल की है। यूपीएससी ने कुल 1009 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू 17 अप्रैल तक हुए थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

इसमें जनरल कैटेगरी के 335 उम्मीदवार हैं जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, ओबीसी वर्ग के 318 उम्मीदवार हैं। एससी एसटी के क्रमश – 160 और 87 है। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत विभिन्न सेवाओं में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी। पहले मूल नोटिफिकेशन में 1056 वैकेंसी थी लेकिन बाद में वैकेंसी बढ़ा दी गई थी।


Related Articles