Tribal Leaders Chhattisgarh Met President : राष्ट्रपति से मिले छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

Tribal Leaders Chhattisgarh Met President : राष्ट्रपति से मिले छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली/रायपुर। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के आवाहन पर 30 जुलाई 2025 को जारी निमंत्रण के अनुसार राष्ट्रपति भवन में एक महत्वपूर्ण आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। 4 अगस्त 2025 को आयोजित इस सम्मेलन में देश के आठ राज्यों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया, जिनमें छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल शोरी, अनुसूचित जनजाति पारंपरिक औषधि एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम, सेवानिवृत्त आईएएस व वर्तमान केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक भारत सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक राधे श्याम नायक, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर फूलसिंह नेताम, समर्पण अस्पताल रायपुर के संचालक गंभीर सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम से उमेश कुमार कच्छप, कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण उसेंडी और सक्ती जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार शामिल रहे।

Read More : Surajpur Gangrape Case : 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, 3 दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

सम्मेलन में देश के कुल आठ राज्यों से कुल 42 आमंत्रित सदस्य उपस्थित हुए। इस आयोजन का उद्देश्य केंद्र सरकार की कर्मयोगी योजना, धरती आबा कार्यक्रम और अन्य जनजातीय विकास योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रेरणा देना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने किया और उन्होंने इन योजनाओं की महत्ता और सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा भारत सरकार के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके और केंद्र सरकार के वरिष्ठ सचिव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सम्मेलन के समापन पर सभी प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक फोटोग्राफी और दोपहर भोज का आयोजन भी किया गया।


Related Articles