रायपुर। जल्द ही छत्तीसगढ़ को दो जेब्रा मिलने वाले है। बताया जा रहा है कि ये दोनों जेब्रा गुजरात के जामनगर स्थित अंबानी समूह के वन तारा जू सेंटर से आएंगे। इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि इसके बदले छत्तीसगढ़ से भी कुछ जानवर वन तारा जू के लिए भेजे जाएंगे। वन तारा जू प्रबंधन के आमंत्रण पर राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप बुधवार को जामनगर पहुंचे। उनके साथ एपीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) प्रेम कुमार समेत दूसरे अधिकारी भी हैं।
वन मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान वन तारा जू का जायजा लिया और वहां के विशेषज्ञों से बातचीत भी की है। बताया जा रहा है कि वन विभाग वन तारा जू से कुछ तकनीकी सहयोग पर भी बातचीत कर रहा है। नवा रायपुर के जंगल सफारी से जानवरों को वन तारा ले जाने संबंधी एक पत्र पूर्व में राज्य को भेजा गया था, तब इस पर सहमति नहीं बन पाई थी।

मगर बाद में यह खबर सामने आई कि जानवरों की अदला-बदली को लेकर सहमति बन गई है और छत्तीसगढ़ वन विभाग दुर्लभ सफेद भालू समेत अन्य जानवरों को वन तारा जू के लिए देने पर राजी हो गया है। वन तारा जू का जायजा लेने के पहले वन मंत्री केदार कश्यप ने गुजरात के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलुभाई बेरा से मुलाकात की है। वन तारा जू में दो हजार से ज्यादा जानवरों का पुनर्वास किया गया है।