CG Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, लू का येलो अलर्ट जारी

CG Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, लू का येलो अलर्ट जारी

CG Weather Update: प्रदेश में दिन के साथ रात का पारा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को उत्तर बस्तर के एक-दो इलाकों में जहां हीट वेव का असर रहा, वहीं रायपुर में भी लू जैसे हालात रहे। यहां दिन का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है।

वहीं छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव सबसे गरम रहा। यहां दिन में पारा 39.5 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम के लिए जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी रायपुर में सोमवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। उत्तर बस्तर में 2 दिन तक गरमी बनी रहेगी। इसके बाद पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक इसी तरह प्रचंड गर्मी पड़ेगी, ऐसा मौसम विज्ञानियों का कहना है।

16 जिलों में येलो अलर्ट
मार्च महीने में ही छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में हीट-वेव की संभावना है।

CG Weather Update: येलो अलर्ट वाले जिले

  • बालोद
  • बलौदाबाजार
  • बिलासपुर
  • धमतरी
  • दुर्ग
  • गरियाबंद
  • जांजगीर-चांपा
  • कांकेर
  • कोरबा
  • महासमुंद
  • मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
  • रायगढ़
  • रायपुर
  • राजनांदगांव
  • सक्ती
  • सारंगढ़ बिलाईगढ़

Related Articles