CG Weather Update: छत्तीसगढ़ का मौसम! अगले 5 दिन मूसलाधार बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ का मौसम! अगले 5 दिन मूसलाधार बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय बना हुआ है और आगामी घंटों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक, तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। आने वाले दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है।

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी घंटों के दौरान कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, मुंगेली समेत कई जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

आगामी 5 दिनों का पूर्वानुमान

अगले पांच दिनों तक कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। हालांकि मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में थोड़ी कमी आ सकती है।

बीते 24 घंटे का हाल

बलरामपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे ज्यादा वर्षा कुसमी में 9 सेमी और अंबागढ़ चौकी में 5 सेमी दर्ज हुई।

रायपुर और पेंड्रारोड में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान

बीते 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान रायपुर में 32.8°C और न्यूनतम तापमान दुर्ग व पेंड्रारोड में 21.2°C रिकॉर्ड किया गया।


Related Articles