छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का होगा सर्वे, मुतवल्लियों को पत्र लिख मांगी गई जानकारी

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का होगा सर्वे, मुतवल्लियों को पत्र लिख मांगी गई जानकारी

रायपुरः देश में लाए जा रहे वक्फ बोर्ड कानून के बीच अब छत्तीसगढ़ में मौजूद वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा। राज्य वक्फ बोर्ड ने सभी जिलों के मुतवल्लियों को पत्र लिखा है। राज्य बोर्ड ने वक्फ बोर्ड के नाम क्या-क्या संपत्ति है? इसकी जानकारी 7 दिनों के भीतर मांगी है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान, ईदगाह, इमामबाड़ा, मकान, दुकान, कृषि भूमि, स्कूल, प्लॉट की जानकारी जिले के मुतवल्ली बोर्ड के राज्य ईकाई को भेजेंगे। इसके बाद इसकी जानकारी नेशनल पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

Read More : बेरोजगार युवाओं के लिए खुला नौकरी का पिटारा! यहां लगने जा रहा रोजगार मेला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जिनमें से 80% पर अवैध रूप से कब्जा है। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सामाजिक और राजनीतिक लोगों के कब्जे हो चुके हैं, जिन जगहों पर स्कूल, अस्पताल मदरसे बनने थे उन जगहों का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है।


Related Articles