छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने 3 परिवारों को जमीन खाली करने का थमाया नोटिस, 70 साल पुराने दस्तावेज दिखा रहे लोग

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने 3 परिवारों को जमीन खाली करने का थमाया नोटिस, 70 साल पुराने दस्तावेज दिखा रहे लोग

Raipur Waqf Property Dispute: दीपावली के ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले तीन परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है। वक्फ बोर्ड का दावा है कि ये परिवार कई दशकों से वक्फ की संपत्ति पर कब्जा जमाए हुए हैं।

नोटिस में परिवारों से कहा गया है कि वे दो दिन के भीतर रायपुर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब पेश करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दीपावली जैसे त्योहार से ठीक पहले जारी हुए इस नोटिस ने इलाके में तनाव और नाराजगी का माहौल पैदा कर दिया है।

Read More : मधुमक्खियों के हमले से बचने तालाब में कूदे पिता-पुत्र, डूबने से दोनों की मौत

70 साल पुराना निवास, पुराने दस्तावेज दिखा रहे लोग

प्रभावित परिवारों ने बताया कि वे पिछले 60 से 70 वर्षों से इस मकान में रह रहे हैं। उनके पास 1948 और 1965 की रजिस्ट्री की प्रतियां मौजूद हैं, जिनसे यह साबित होता है कि उन्होंने यह संपत्ति कानूनी तरीके से खरीदी थी।

निवासियों का कहना है कि इतने वर्षों में वक्फ बोर्ड ने कभी इस जमीन पर कोई दावा नहीं किया, लेकिन अचानक दीपावली के दौरान यह नोटिस थमाना लोगों को डराने जैसा है।

प्रशासन से दखल की मांग

इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि बिना पूरी जांच के ऐसे नोटिस जारी करना उचित नहीं है, खासकर तब जब लोग दशकों से वहां रह रहे हों। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस नोटिस को संवेदनहीन कदम बताया है और बोर्ड से इसे वापस लेने की मांग की है।


Related Articles