रायगढ़ में थानेदारों का तबादला: SP ने जारी किया आदेश; 2 महीने में तमनार थाने में तीसरी बार फेरबदल

रायगढ़ में थानेदारों का तबादला: SP ने जारी किया आदेश; 2 महीने में तमनार थाने में तीसरी बार फेरबदल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर से कई थानेदारों का प्रभार बदला गया है। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को यह आदेश जारी किया। जिसमें तमनार थाना से लेकर धरमजयगढ़ थाना भी शामिल है। इस आदेश में 5 निरीक्षक और 3 उप निरीक्षकों को अलग-अलग थाने में पदस्थ किया गया है।

धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम को तमनार थाने का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा मोहन भारद्वाज को छाल से कोतरा रोड थाना, रोहित बंजारे को कापू थाना से लैलूंगा, त्रिनाथ त्रिपाठी को कोतरा रोड से छाल, सीताराम ध्रुव को भूपदेवपुर से धरमजयगढ़ थाने में पदस्थ किया गया है।

संजय नाग को भूपदेवपुर थाने का प्रभार

इसके अलावा उप निरीक्षक की लिस्ट में लैलूंगा थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव को कापू थाना, संजय नाग को कोतवाली थाना से भूपदेवपुर थाना का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही उप निरीक्षक दिनेश मिंज को रक्षित केन्द्र से कोतवाली थाना में पदस्थ किया गया है।

तीसरी बार तमनार थाने में फेरबदल

तमनार थाने में 2 महीने पहले थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर का ट्रांसफर कर मोहन भारद्वाज को तमनार थाने का प्रभार दिया गया। कुछ दिन बाद दूसरी लिस्ट जारी की गई और आशीर्वाद राहटगांवकर को वापस तमनार थाने लाया गया। इसके बाद शनिवार को जारी लिस्ट में निरीक्षक कमला पुसाम को तमनार थाना प्रभारी बनाया गया है।


Related Articles